शब्द का अर्थ खोजें

शब्द का अर्थ

परजीवी (विन्)  : वि० [सं० पर√जीव् (जीना)+णिनि] जिसका जीवित रहना दूसरों पर अवलंबित हो। दूसरों पर आश्रित रहनेवाला। पुं० वे वनस्पतियाँ या कीड़े-मकोड़े जो दूसरे वृक्षों या जीव-जंतुओं के शरीर पर रहकर और उनका रस या खून चूसकर जीते तथा पलते हैं। (पैराज़ाइट)
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
 
लौटें            मुख पृष्ठ